chhapaak movie based on which true story
हेलो दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे है फिल्मी दुनिया की कुछ ताजा-तरीन खबरों के बारे में जी हा
आप बिलकुल सही समझे हम बात कर रहे है इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई फिल्म chhapaak की।
जैसा की आप सभी जानते है इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ से जुडी है और दीपिका पादुकोण इस में मुख्य भूमिका में है दोस्तों हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है।
दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म छपाक इन दिनों सुर्ख़ियो में बनी है यह फिल्म एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है दीपिका ने इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है।
लक्ष्मी एक आम परिवार से है नईम खान ने उनपर एसिड अटैक किया था। लेकिन लक्ष्मी आज लाखो लड़कियो के लिए प्रेरणा है और उनकी कहानी लोगो के लिए हिम्मत बन चुकी है।उन्होंने हार नहीं मानी और एसिड अटैक को रोकने के लिए काफी कैंपेन चलाये उनके इन्ही सामाजिक कार्यो को देख कर उन्हें Michelle obama के द्वारा Inter National woman of courage award से सम्मानित किया गया।
लक्समी की अलोक से शादी हो गयी है जिसके बाद वो काफी खुश है उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम पीहू है। उम्मीद है इस बार भी दीपिका अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको का दिल जीत पाए आपको बता दे दर्शको को फिल्म का काफी इंतजार है।
chhapaak का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है यह काफी इमोशनल है। रियल लाइफ आधारित इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है इस मूवी को आप 10 जनवरी 2020 को अपने नजदीकी सिनेमा घरो में जाकर देख सकते है।
एक टिप्पणी भेजें